इन 7 जड़ी बूटियों से करें हर स्किन प्रॉबलम का इल
जब बात त्वचा की देखभाल की आती है तो एक्सपर्ट हमेशा यही सलाह देते हैं कि प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बेहतर और सेफ और कभी नहीं है। त्वचा की समसयाएं जैसे, एक्ने, झाइयां, रूखापन, खुजली, ऑयली स्किन और रैश आदि ऐसी जड़ी बूटियों से ठीक किया जा सकता है जो खास कर त्वचा के लिये हों।
आपके घर पर मौजूद हर्ब जैसे नीम, तुलसी और पुदीना आदि त्वचा पर लगाने के लिये काफी लाभकारी हैं क्योंकि इनमें फोड़े, फुंसी तथा एक्ने जैसी आम त्वचा संबन्धी समस्या दूर हो सकते हैं। इन्हें कुछ दिन लगाने पर आप पाएंगी कि आपकी त्वचा से दाग धब्बे गायब हो गए हैं और त्वचा में ग्लो समा गया है।
एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि इन हर्ब को तभी लगाएं जब आपकी स्किन पर यह सूट करें। अगर त्वचा पर जलन या रैश पड़ जाएं तो इन्हें तुरंत ही पानी से धो लें। तो दोस्तों अगर आप कुछ ऐसी चीज चाहते हैं जो सस्ती भी हो और फायदेमंद भी, तो इन हर्ब को आजमना ना भूलें।
1. नीम
मुठ्ठीभर नीम की पत्तियों को पीस कर पाउडर बना लें। फिर उसमें 2 चम्मच गुलाबजल मिला कर गाढा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को सीधे तौर पर एक्ने पर लगाएं। इससे पिंपल के दाग को भी गायब करने में मदद मिलेगी।
2. जोजोबा
जोजोबा की पत्तियों को पीस कर पावडर बनाएं। फिर उसमें आधा चम्मच जोजोबा तेल मिक्स करें। इस पेस्ट को फोड़े पर लगा कर हल्का मसाज करें। जब पेस्ट सूख जाए तब इसे रगड़ कर छुड़ा दें। यह हर्ब त्वचा के लिये काफी अच्छा है।
3. गेंदा
गेंदे का फूल जला हुआ घाव, चोट, त्वचा संक्रमण और रैश आदि को ठीक करने के लिये जाना जाता है।
4. एलोवेरा
आप चाहें तो एलोवेरा को सीधे रैश आदि पर लगा सकती हैं। इससे रैश पर गोलाई में मसाज करें और फिर इसे सूखने दें। त्वचा की हर समस्या से छुटकारा पाने के लिये इसे रोजाना दो बार लगाएं।
5. जैतून तेल यह बहुत ही हल्का तेल है जो कि त्वचा पर आसानी से बैठ जाता है। आपको करना सिर्फ इतना है कि दो जैतून की पत्तियों को पेस्ट बना लें और उसमें 1 बूंद जैतून तेल मिक्स करें। इस पेस्ट को अपनी झुर्रियों पर लगाएं। इससे झुर्रियां हल्की पड़ जाएंगी।
6. गुडहल
यह फूल और इसकी पत्तियां त्वचा के लिये काफी अच्छी है। इन दोनों का गाढा पेस्ट तैयारकरें और ऑयली चेहरे पर लगाएं, जिससे चेहरे पर अत्यधिक तेल ना निकले।
7.पुदीना
पुदीने उस त्वचा के लिये अच्छा माना जाता है जिस पर गहरे दाग और धब्बे हों। इसमें मौजूद गुण त्वचा के धब्बे हटा कर पोर्स को अंदर से साफ करता है।
~ स्वदेशी मंदिर
चेन्नई -२
दू.भा.: +9144 2854 6088
from Tumblr http://ift.tt/1NKzEOe
via IFTTT
No comments:
Post a Comment