Saturday, December 5, 2015

ओंकार के साथ जो बिंदु संयुक्त(जुड़ा हुआ) है जिन दोनों बिन्दुओ का योगी ध्यान करते है । ओंकार और उसके...

ओंकार के साथ जो बिंदु संयुक्त(जुड़ा हुआ) है जिन दोनों बिन्दुओ का योगी ध्यान करते है ।
ओंकार और उसके साथ जुड़ा बिंदु से कामदम्( सांसारिक सफलता) और मोक्षदम(परा जगत की सफलता) प्राप्त हो जाती है।
पूरा गुरु ओम् के साथ संयुक्त उसी बिंदु का परिचय कराता है।
बिंदु से परिचय लेना हो तो पूरे गुरु(परम् गुरु) के पास जाओ , मन्त्र लेना है तो सन्त महात्माओ के पास जाओ ।
महाराज के भी महाराज अर्थात महाराजाधिराज श्री पूर्ण गुरु जी होते है।
कलन्दऱ(मदारी) के भी कलंदर(मदारी) अर्थात शाह कलन्दर(महा मदारी) पूरे गुरु को कहा जाता है ।।
आओ मेरे संग, लड़े एकजुटता की जंग- चन्द्र मोहन


from Tumblr http://ift.tt/1m3sMiI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment