मेरी तेरी करके गर फुरसत मिल गयी हो तो कुछ याद उन्हें भी कर लो जिनकी कुर्बानियो के बदौलत आज ये मेरी तेरी करने का सौभाग्य मिला है….
याद करो जब जलियावाला मौसम आदमखोर हुआ.
इंकलाब के नारो में फिर बलिदानो का दौर हुआ..
कौन सजा देता डायर को शासन ही हत्यारा था
पर ऊधम सिंह से उस कायर को लन्दन जाकर मारा था।
आज शहीद ऊधम सिंह जी (26 दिसम्बर 1889) का जन्म दिवस है। इस महान स्वतंत्रता सेनानी को सत् सत् नमन भाव भीनी आदरांजलि।
from Tumblr http://ift.tt/1xlNuep
via IFTTT
No comments:
Post a Comment