Saturday, April 2, 2016

* दाँतों में कीड़ा लग जाने पर रात्रि को दाँत में हींग दबाकर सोएँ। कीड़े खुद-ब-खुद निकल जाएँगे। * यदि...

* दाँतों में कीड़ा लग जाने पर रात्रि को दाँत में हींग दबाकर सोएँ। कीड़े खुद-ब-खुद निकल जाएँगे।

* यदि शरीर के किसी हिस्से में काँटा चुभ गया हो तो उस स्थान पर हींग का घोल भर दें। कुछ समय में काँटा स्वतः निकल आएगा।

* हींग में रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है। दाद, खाज, खुजली व अन्य चर्म रोगों में इसको पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से लाभ होता है।

* हींग का लेप बवासीर, तिल्ली व उदरशोथ में लाभप्रद है।

* कब्जियत की शिकायत होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा सा मीठा सोड़ा मिलाकर रात्रि को फाँक लें, सबेरे शौच साफ होगा।

* पेट के दर्द, अफारे, ऐंठन आदि में अजवाइन और नमक के साथ हींग का सेवन करें तो लाभ होगा।

* पेट में कीड़े हो जाने पर हींग को पानी में घोलकर एनिमा लेने से पेट के कीड़े शीघ्र निकल आते हैं।

* जख्म यदि कुछ समय तक खुला रहे तो उसमें छोटे-छोटे रोगाणु पनप जाते हैं। जख्म पर हींग का चूर्ण डालने से रोगाणु नष्ट हो जाते हैं।

* प्रतिदिन के भोजन में दाल, कढ़ी व कुछ सब्जियों में हींग का उपयोग करने से भोजन को पचाने में सहायक होती है।


from Tumblr http://ift.tt/1UAv5IN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment