Thursday, March 29, 2018

आज के भागदौड़ भरे जीवन में व्यक्ति इतना व्यस्त हो गया है उसे यह पता ही नहीं कि मैं कहां जा रहा हूं ,...

आज के भागदौड़ भरे जीवन में व्यक्ति इतना व्यस्त हो गया है उसे यह पता ही नहीं कि मैं कहां जा रहा हूं , कहां जाना चाहिए , क्या करना चाहिए? क्या मुख्य है , क्या गौण है , जीवन में किस कार्य की कितनी उपयोगिता है , उसमें कितनी शक्ति और कितना समय लगाना चाहिए , कुछ पता नहीं ।


पहले लोग जीवन को थोड़ा समझ कर जीते थे। साथ में बैठते थे , सुख दुख की बातें करते थे , एक दूसरे का सहयोग और सेवा करते थे , मिलकर जीवन का आनंद मनाते थे ।

अब तो सब कुछ मशीनी जीवन बनकर रह गया है। पुरानी बातें तो समाप्त सी हो गई ।

सारा दिन यूं ही चिंता और तनाव में बीत जाता है , दो मिनट हँसने को भी याद नहीं रहता। बस ऐसा लगता है कि मशीन की तरह जी रहे हैं , जीवन को जीवन की तरह नहीं जी रहे। -स्वामी विवेकानंद परिव्राजक।


from Tumblr https://ift.tt/2J4lZlk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment