Thursday, March 29, 2018

संसार में कुछ अच्छे लोग भी हैं और कुछ दुष्ट भी हैं। अच्छे लोगों को सदा प्रोत्साहन देना चाहिए, उनका...

संसार में कुछ अच्छे लोग भी हैं और कुछ दुष्ट भी हैं। अच्छे लोगों को सदा प्रोत्साहन देना चाहिए, उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए , ताकि संसार में अच्छाई का प्रचार अधिक हो ।

मूर्ख और दुष्ट लोगों से बचकर रहना चाहिए। उनको समर्थन सहयोग प्रोत्साहन नहीं देना चाहिए। अन्यथा संसार में बुराई और दुष्टता का प्रचार बढ़ेगा ।

तो प्रत्येक व्यक्ति का परीक्षण करें , बुद्धिमत्ता और प्रमाणों से परीक्षण करें । व्यवहार के परीक्षण से सब का पता चल जाता है , कि कौन कितना ईमानदार सज्जन है अथवा मूर्ख और दुष्ट है । इस प्रकार परीक्षा करके यथायोग्य व्यवहार करें। अच्छे लोगों को प्रोत्साहन दें , दुष्टों को नहीं। -स्वामी विवेकानंद परिव्राजक।


from Tumblr https://ift.tt/2J6KtdE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment