नमस्ते जी
कोई भी पदार्थ को लक्षित करके जब उनके लक्षणों को जानना हो तब सर्वदा स्मरण हो, कि उस लक्षण में अव्याप्ति, अतिव्याप्ति और असम्भव दोष तो नही है न ?
अव्याप्ति = जिस किसी पदार्थ में लक्षण किया हो और उसी जाति में अन्य व्याप्त न हो।
जैसे सुवर्ण वर्ण की हो उसे गौ कहते है। तो काली और सफेद गौ में अव्याप्ति होगी।
अतिव्याप्ति= जिस पदार्थ का लक्षण दिया वह अन्य जाति में न हो।
जैसे जिसके श्रृङ्ग हो उसको गौ कहते है।
श्रृङ्ग तो भैस बकरी के भी होते है।
असम्भव= जिस लक्षण का कोई अस्तित्व ही न हो।
जैसे जिसका एक खुर हो अर्थात बीच से फटा हुआ न हो उसको गौ कहते है।
from Tumblr https://ift.tt/2MVT5Z8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment