*बेरोजगारी से आतंकवादी नहीं बनते*
कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने हाल ही में एक विचार दिया कि बेरोजगारी से आतंकवादी बनते हैं। यह विचार पूर्णतया गलत व निराधार है। क्योंकि आतंकवादियों का इतिहास खंगालें तो पता चलेगा कि सभी आतंकवादी पढ़े लिखे व अमीर थे –
ओसामा बिन लादेन~ सिविल इंजीनियर
अबू-बकर-अल-बगदादी~ पी.एच.डी.
अल जवाहिरी~ सर्जन
हाफिज सईद~ प्रोफेसर
मसूद अजहर~ सॉफ्टवेर इंजिनीयर
रियाज भटकल~ इंजिनियर
अफजल गुरु~ प्रोफेसर
याकूब मेमन~ चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट
भारत मे तो करोड़ों लोग गरीब हैं पर उन्होंने कभी isis का दामन नहीं थामा।
व्यक्ति अज्ञानता, गलत शिक्षा व बुरी संगत के कारण ही अपराध की राह पकड़ता है ,गरीबी के कारण नही।
सही धर्म का सही ज्ञान होगा तो व्यक्ति आतंकवादी कभी नहीं बनेगा क्योंकि धर्म में लिखा हुआ है “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः ” अर्थात समस्त संसार के लोग सुखी रहे । सच्चा धर्म प्रेम व भाईचारे का सन्देश देता है, वैमनस्य व हिंसा का नहीं। धार्मिक व्यक्ति कभी भी आतंकवादी नहीं हो सकता और आतंकवादी कभी भी धार्मिक नहीं हो सकता।
सन्दीप आर्य
from Tumblr https://ift.tt/2Lwp1hU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment