गाय आदि पशुओं की हत्या रुकवाने के उद्देश्य से लिखा गया ऋषि दयानन्द सरस्वती का एक ऐतिहासिक पत्र -
————————————
[सन्दर्भ ग्रन्थ : ‘ऋषि दयानन्द सरस्वती के पत्र और विज्ञापन’, द्वितीय भाग, पृष्ठ 536-537, संस्करण 1981, रामलाल कपूर ट्रस्ट । प्रस्तुति - भावेश मेरजा]
_______________________
मन्त्री,
आर्यसमाज दानापुर,
आनन्दित रहो !
मैं आप परोपकार-प्रिय धार्मिक जनों को सब जगत् के उपकारार्थ गाय, बैल और भैंस की हत्या के निवारणार्थ दो पत्र - एक तो सही करने का और दूसरा जिसके अनुसार सही करनी है - दो पत्र भेजता हूँ । इसको आप प्रीति और उत्साह पूर्वक स्वीकार कीजिये, जिससे आप महाशय लोगों की कीर्ति इस संसार में सदा विराजमान रहे । इस काम को सिद्ध करने का विचार इस प्रकार किया गया है कि 2,00,00,000 - दो करोड़ से अधिक राजे-महाराजे और प्रधान आदि महाशय पुरुषों की सही कराके आर्यावर्त्तीय श्रीमान गवर्नर जनरल साहेब बहादुर से इस विषय की अर्जी करके उपरी लिखित गाय आदि पशुओं की हत्या को छुड़वा देना । मुझको दृढ़ विश्वास है कि प्रसन्नता पूर्वक आप लोग इस महोपकारक कार्य को शीघ्र करेंगे । अधिक प्रति भेजने का प्रयोजन यह है कि जहाँ-जहाँ उचित समझे वहाँ-वहाँ भेजकर सही करा लीजिये । पुनः नीचे लिखीत स्थान में रजिस्टरी कराके भेज दीजिये ।
'लाला रामशरण रईस - मंत्री आर्यसमाज मेरठ (मोहल्ला कानून गोयान)’
अलमतिविस्तरेण धर्म्मिवरशिरोमणिषु ॥
ता० 12 मार्च सन् 1882 ई०
दयानन्द सरस्वती
मुम्बई
from Tumblr http://ift.tt/1NlJQuh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment