Thursday, June 15, 2017

यदि चीन या पाकिस्तान से हमारा युद्ध हो जाता है तो भारत की जनता अपनी सेना के भरोसे पर है। भारत की...

यदि चीन या पाकिस्तान से हमारा युद्ध हो जाता है तो भारत की जनता अपनी सेना के भरोसे पर है। भारत की सेना अमेरिका से आयातित हथियारों के भरोसे पर है। आयातित हथियारो के साथ तीन समस्याएं है :

१. निर्यात करने वाला देश अगर युद्ध के दौरान हथियारों की कीमतें दस गुना कर सकता है।
२. निर्यातक देश हथियार देने से मना कर सकता है।
३. आयातित हथियारों में किल स्विच होते है, अत: निर्माता इन किल स्विच का प्रयोग करके रिमोट द्वारा हथियारों को निष्क्रिय कर सकता है।
.
समाधान :
.
(a) हम यह मानकर चले कि भारत को कभी युद्ध का सामना नहीं करना पड़ेगा, और यदि युद्ध होता है तो अमेरिका निर्बाध रूप से हमें हथियारों की आपूर्ति करता रहेगा।
.
(b) हम भारत में भारतीयों द्वारा आधुनिक स्वदेशी हथियारों का उत्पादन करे।
.
सोनिया-मोदी-केजरीवाल एवं उनके अंध भगत बिंदु (a) में मानते है, अत: वे भारत में भारतीयों द्वारा स्वदेशी आधुनिक हथियारों के निर्माण के लिए आवश्यक कानूनों का विरोध करते है। उनका कहना है कि हमें या तो हथियार आयात करने चाहिए या फिर अमेरिकी कंपनियों को भारत में बुलाकर हथियारो का उत्पादन करने को कहना चाहिए।
.
राईट टू रिकॉल पार्टी का मानना है कि हमें ज्यूरी सिस्टम एवं वेल्थ टेक्स कानूनों को लागू करना चाहिए ताकि हम भारत में भारतीयों द्वारा हथियारों के उत्पादन की क्षमता जुटा सके।
.
स्वदेशी हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट :
http://ift.tt/2ryrP4m
.
सम्पूर्ण रूप से भारतीय नागरिको के स्वामित्व वाली कम्पनियों (WOIC) के लिए कानूनी ड्राफ्ट :
http://ift.tt/2s428vK
.
ज्यूरी प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट :
http://ift.tt/2ryYV43
.
“वेल्थ टेक्स ग्रुप”
.
=======


from Tumblr http://ift.tt/2sv52vi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment