Thursday, March 24, 2016

इलायची का सेवन पथरी रोगी के लिए अति लाभदायक बताया गया है। छोटी इलायची को खाते रहने से पथरी टूट कर...

इलायची का सेवन पथरी रोगी के लिए अति लाभदायक बताया गया है। छोटी इलायची को खाते रहने से पथरी टूट कर मूत्र मार्ग से निकल जाती है।

पथरी के रोगी को चैलाई की सब्जी भी खानी चाहिए। यह पथरी को गलाकर पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है।

पथरी के रोग से यदि मुक्त होना चाहते हैं। तो करेले की सब्जी को अपने खाने में इस्तेमाल करते रहें। हो सके तो करेले का जूस भी पीएं।

बथुआ की सब्जी का सेवन करने से पथरी जड़ से खत्म हो जाती है।


पत्ता गोभी को घी में छौंकर खानें से पथरी की रूकावट दूर हो जाती है।
जामुन की गुठली का चूर्ण बनाकर उसे दही में मिलाकर कुछ दिनों तक सेवन करने से पथरी गल जाती है और पेशाब के रास्ते बाहर आ जाती है।

खरबूजे का सेवन करने से पथरी गलकर टूट जाती है और मूत्र मार्ग से बाहर निकल जाती है।

यदि पथरी गुर्दे मे है तो गेहूं और चनों को पानी में उबालकर उसका पानी पीते रहने से गुर्दे की पथरी कुछ ही दिनों में मूत्र मार्ग से बाहर आ जाती है। जौं का पानी का सेवन भी पथरी दूर करने में लाभ देता है।

गुर्दे की पथरी में आप चने की दाल को रात में भिगाकर रख लें और सुबह उठकर शहद के साथ इस दाल को मिलाकर खाते रहने से पथरी की परेशानी दूर हो जाती है।


from Tumblr http://ift.tt/1UKd22D
via IFTTT

No comments:

Post a Comment