(प्रश्न)जैसे मनुष्यादि के माँ बाप साकार हैं उनका सन्तान भी साकार होता है । जो ये निराकार होते तो इन के लड़के भी निराकार होते ।वैसे परमेश्वर निराकार हो तो उसका बनाया जगत् भी निराकार होना चाहिए । (उत्तर )यह तुम्हारा प्रश्न लड़के के समान है ।क्योंकि हम अभी कह चुके हैं कि परमेश्वर जगत् का उपादान कारण नहीं किन्तु निमित्त कारण है और जो स्थूल होता है वह प्रकृति और परमाणु जगत् का उपादान कारण है ।और वे सर्वथा निराकार नहीं किन्तु परमेश्वर से स्थूल और अन्य कार्य से सूक्ष्म आकार रखते हैं । सत्यार्थ प्रकाश , अष्टम समुल्लास
from Tumblr http://ift.tt/1JEzYW5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment