Saturday, August 20, 2016

●◆●◆●◆●◆हिंदुस्तान मेरी जान◆●◆●◆●◆●◆ भरतीय मुसलमानों ने ISIS का झंडा जलाकर बग़दादी को दिया करारा...

●◆●◆●◆●◆हिंदुस्तान मेरी जान◆●◆●◆●◆●◆
भरतीय मुसलमानों ने ISIS का झंडा जलाकर बग़दादी को दिया करारा जवाब।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम संगठनों ने आज ईदगाह जाफराबाद से 100 मोटरसाइकिल पर सवार होकर जंतर मंतर तक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली निकाली लगभग 200 मुस्लिम युवाओं ने इंडिया गेट पर ISIS का झंडा,नवाज़ शरीफ और बग़दादी की तसवीरें जलाई और फिर तिरंगा झंडा फिराकर राष्ट्र गाण गाया।
रैली के कन्वीनर डॉ फ़हीम बेग ने हिन्दुस्तानियों का आह्वान करते हुए कहा कि दोस्तों हमारे मुल्क के हिंदू मुस्लिम भाई चारे को तोड़कर हमारे देश मै आतंक फ़ैलाकर हमारे देश को कमज़ोर बनाने की साज़िश कर रहे हैं इसलिए आज हम यहाँ इखट्टे हो कर नवाज़ शरीफ और बग़दादी को यह जवाब देना चाहते हैं कि हिन्दुस्तान हमेशा से एक था एक है और एक रहेगा। डॉ बेग ने युवाओँ को सम्बोधित करते हुए कहा कि इनके बहकावे मैं हमे नहीं आना है बल्कि उनका एजेंडा और झण्डा जलाकर इनके इरादो को नेस्तोनाबूद करदेना है।प्रोग्राम मैं मौजूद रफत खान, मेहरदीन,ने भी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले तुम अपने डुबते हुए मुल्क की फिकर करो मियां नवाज़ शरीफ हमारा मुल्क हिंदुस्तान अल्लाह के करम से क़ामयाबी की नई ऊंचाई छु रहा है। प्रोग्राम मैं भाग लेने वाले मुस्लिम संगठन शमा एजुकेशन एंड पोलिटेकनीक सोसायटी, नागरिक सुरक्षा समिती, अमन एक्शन कमेटी, गौतम विहार RWA ,जाफराबाद RWA व इस्लामिक इत्तेहाद फाउंडेशन ने भाग लिया, मोटर बाइक रैली मै मुस्लिम समाज के युवाओ ने तिरंगा झंडे वाली टी शर्ट, और सर पर टोपी पेहेन राखी थी साथ ही तिरंगा झंडा लहराकर वो देश की एकता,अखण्डता का शान्ति सन्देश दे रहे थे प्रोग्राम मैं मुख्य बात ये रही कि 11 वर्ष की बालिका शिफ़ा मिर्ज़ा ने सबसे पहले ISIS के झण्डे को आग लगाई और बग़दादी को challenge करते हुए श्रीनगर के लाल चौक पर ISIS का झण्डा जलाने और तिरंगा फहराने की क़सम खाई। प्रोग्राम के कन्वीनर डॉ फ़हीम बेग,इशरत अली,मेहरदीन ,रफत ख़ान, मिर्ज़ा शाहिद चंगेज़ी,नौशाद अली, डॉ कामरान,हाजी शफ़ीक़,अब क़मर,हाफिज स्वालेहीन, मोहद नासिर,योगेश कुमार,बाबू खान,डॉ इरशाद,हाजी ज़फ़्रुद्दीन,शौकीन मालिक, एहतेशाम अहमद, अबु क़मर, ख़ालिद अंसारी, मोहम्मद मेहेरबान,असीम ख़ान, फ़ाज़िल खान, शरीफ कुरैशी, आशु सैफी, हाफ़िज़ शाहिद, निहाल,अकरम बेग, नवाब,मोo अनीस,मोहम्मद आसिफ,बादशाह खान,मोहम्मद साजिद,जावेद सैफी, लियाकत, हाजी वासीम, तस्कीर, सलीम ख़ान,शहज़ाद,राशिद, डॉ मुईन सैफी ,खालिद बाबा,हारून हुसैन,फ़राज़,मोहम्मद रज़ा,शाकिर कुरैशी,शाहिद सैफी,शाहनवाज़ अली,फ़िरोज़,शावेज़,जावेद चंगेज़ी,फैजान खान,नाज़िम,शमसुद्दीन,फिरासत,सेफू, MNS नासिर सैफी आदि ने अपना अपना योगदान दिया

Zada se Zada SHARE karein


from Tumblr http://ift.tt/2bEtxKY
via IFTTT

1 comment: