Thursday, August 4, 2016

*एक जिज्ञासु ने हमसे पूछा कि यदि लोग आर्य समाज की बातो पर चलने लगे तो क्या होगा, * *उस सवाल का जवाब...

*एक जिज्ञासु ने हमसे पूछा कि यदि लोग आर्य समाज की बातो पर चलने लगे तो क्या होगा, *

*उस सवाल का जवाब *

1= यदि लोग आर्य समाज की बातो को अपना ले, तो जिस राम राज्य की लोग कल्पना करते है वह आ जाएगा,
2= लोग घर-घर मे हवन करने लगेंगे और पत्थर पूजा का ढोंग समाप्त हो जाएगा,
3= गाय की हत्या करने वाले को फांसी होगी क्योंकि वेद मे इसका आदेश है,
4= लोग ईश्वर का सच्चा स्वरुप समझ जाएंगे, कि वह आत्मा के अंदर है, जो हर बुरे काम से टोक कर हमे बचाता है
और अच्छे काम की प्रेरणा देता, है , क्या किसी ने पत्थर से एसी आवाज आना सुनी कभी ? नही ना
5= केवल एक धार्मिक ग्रन्थ होगा, वेद,
6= केवल एक ईश्वर की उपासना होगी, जिसका नाम ओंकार ( ओ३म ) है
7= भूत-प्रेत, शंका कुशंका, भाग्य रेखा लॉटरी, इनका कारोबार बंद हो जाएगा,
8=कोई भी खुलेआम देश द्रोह, सेना पर हमला आतंकवाद आदि नही फैला पाएगा, क्योकि, मानवता के हत्यारे के लिए वेद मे आदेश है कि उसे दूसरे दिन का सूर्य भी मत देखने दो ,अर्थात आज ही मार डालो,
8= मांसाहार, व्याभिचार, आदि पाप समाप्त हो जाएगे, क्योकि, वेदो मे इनके लिए कठोर दंड है
9= सारे देश मे एक भाषा एक शिक्षा होगी, इससे हर राज्य का आपस का तनाव दूर होगा,
10= और आजकल शिक्षा, जो कि मनुष्य को बैल बनाने के लिए दी जाती, है,
यह सही अर्थो मे दी जाएगी, अर्थात जैसी जिसकी रूचि है उसी आधार पर, जो विद्वान है,
वह पंडित, उसे वेदो के प्रचार-प्रसार का और लोगो की समस्या दूर करने मे मदद का काम ,जो बल मे मजबूत उसे देश समाज की रक्षा सेना आदि का काम
और जो, व्यापार पशुपालन खेती आदि मे निपुण है, उसे, वेश्य, का काम, और जो ज्यादा कुछ समझ नही पाता, अधिक शिक्षा देने पर भी जिसकी बुद्धि का विकास नही हो पाता उसे, इन तीनो, अर्थात, ब्राह्मण छत्री, वैश्य, आदि जिससे पास भी अच्छा लगे उसके यहा सेवा काम अर्थात, शूद्र का काम
यह चार वर्ण, ही रहेंगे केवल

अर्थात देश से सारे जातिवाद का सफाया हो जाएगा,

वैसे तो वेदो पर चलने के और भी बहुत सारे लाभ होंगे, लेकिन अभी केवल यह दस लाभ ही गिनाये है,

ओ३म


from Tumblr http://ift.tt/2aWZqip
via IFTTT

No comments:

Post a Comment