Monday, April 13, 2015

विज्ञान तो कुरान मे है- एक मुल्ला कुमार परीक्षा देने कमरे मे पहुँचा..प्रश्नपत्र मिल गया था.मुल्ला...

विज्ञान तो कुरान मे है-

एक मुल्ला कुमार परीक्षा देने कमरे मे पहुँचा..प्रश्नपत्र मिल गया था.मुल्ला इसी वर्ष विश्वविद्यालय मे एड्मिशन लिया था.इसके पहले वह मदरसा मे पढा था..प्रश्न भूगोल का था.कुछ प्रश्न खगोल विज्ञान का था.

प्रश्न-१-पृथ्वी की परिधी कितनी है?

प्रश्न-२-सूर्य रात को क्यो नही दिखायी देता है?

प्रश्न-३-बुध ग्रह धरती से कितनी दूर है?

मुल्ला'ब्रिलियंट'था.. मुल्ला ने आगे का प्रश्न नही पढा..और जोर जोरचिल्लाने लगा कि तुम लोग हमारे अल्लाह का अपमान कर रहे हो.कुरान मे जो लिखा गया है..तुम लोग उसके विरुद्ध प्रश्न पुछ रहे हो.कहा.धरती चपटी है.ये कुरान मे लिखा है.चपटी है तो उसकी परिधी कैसे आयेगी.सूरज रात को अल्लाह के सिहासन के निचे छुप जाता है.इसलिये दिखायी नही देता है.हमारा अल्लाह सब जानता है उससे कुछ छुपा नहीँ है..बुध ग्रह नही होता है..इतने मे कक्ष निरीक्षक ने कहा अबे गधे,अक्ल के ढक्कनतब जा तू अपने मदरसे मे.ये हिन्दू विज्ञानहै..यहाँ क्या करने आया है..तेरा कुरान लिखने वाला जहा से पढा था वही से तू भी पढ ले !!




from Tumblr http://bipinsavaliya.tumblr.com/post/116314288332

via IFTTT

No comments:

Post a Comment