Thursday, April 30, 2015

जानिये आर्य समाज क्या है????~ आर्य समाज श्रेस्ट पुरुषो का एक विश्व-कल्याण हेतु संगठन है यह कोई मत...

जानिये आर्य समाज क्या है????~

आर्य समाज श्रेस्ट पुरुषो का एक विश्व-कल्याण हेतु संगठन है यह कोई मत या सम्प्रदाय नही है । यह एक वैचारिक आंदोलन ओर क्रान्ति है ।।
आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती ने सन् 1875 में मुम्बई में की।

आर्य समाज की स्थापना के समय भारतवर्ष अंग्रेजो का गुलाम था।

स्त्रियों और शुद्रो (दलितों) पर अत्याचार हो रहे थे । धर्म तथा विद्या के नाम पर अधर्म और अविद्या फेल रही थी ।
ईसाई और मुसलमान लोग लालच देकर अथवा जोर-जबरदस्ती करके हिन्दुओ को ईसाई और मुसलमान बना रहे थे ।
हर तरफ पाखण्ड और अंध विश्वाश था।

स्वामी जी ने आर्य समाज की स्थापना समाजसुधार के लिये

स्त्रियों एव शुद्रो के उद्धार के लिए

सच्चे वैदिक धर्म के प्रचार के लिए

स्वराज्य की स्थापना के लिए तथा अन्धविश्वाश पाखण्ड अधर्म आदि को दूर करने के लिए की थी ।।।
स्वामी जी आर्य समाज के छटे नियम में लिखते है~
“संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उध्येष्य है अर्थात शारीरिक , सामाजिक और आत्मिक उन्नति करना"।।

🙏 मित्रो आर्य समाज को समझे और वास्तविक ज्ञान प्राप्त कर अपना अमूल्य जीवन सफल बनाये तथा ओरो को भी बताये ।।।। ।


from Tumblr http://ift.tt/1JV2hSi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment