Saturday, April 4, 2015

केन्या की गैरीसा यूनिवर्सिटी में गुरुवार को हमला करके 147 स्टूडेंट्स को माैत के घाट उतारने वाले...

केन्या की गैरीसा यूनिवर्सिटी में गुरुवार को हमला करके 147 स्टूडेंट्स को माैत के घाट उतारने वाले अल-शबाब के आतंकियों ने स्टूडेंट्स का धर्म पूछ-पूछ कर उन्हें गोलियां मारी थीं। जिंदा बचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि हमलावरों ने मुस्लिम स्टूडेंट्स को जाने के लिए कहा, जबकि ईसाइयों को गोली मारने का आदेश दिया। इतना ही नहीं, अगर कोई खुद को मुस्लिम बताता तो वह उससे कुरान की आयतें पढ़ने को कहते। जो नहीं पढ़ पाते, उन्हें फौरन गोली मार दी जाती। गौरतलब है कि हमले के दौरान 600 स्टूडेंट्स भागने में भी कामयाब रहे। हमले का मास्टरमाइंड मोहम्मद कूनो बताया जा रहा है। वह एक मदरसा टीचर रह चुका है। सरकार ने उस पर पहले से ही 1.3 करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

फिर तथाकथित बुद्धिजीवी लोग कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता .




from Tumblr http://ift.tt/1C10Zzm

via IFTTT

No comments:

Post a Comment