Saturday, April 4, 2015

स्वामी रामदेव जी ने गौपालन, वेद विद्या,योग विद्या,आर्ष शिक्षा प्रणाली,स्वदेशी के प्रचार प्रसार और...

स्वामी रामदेव जी ने गौपालन,

वेद विद्या,योग विद्या,आर्ष शिक्षा प्रणाली,स्वदेशी के प्रचार प्रसार और भ्रष्ट सरकार को उखाडने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है,आस्था,संस्कार व कूछ अन्य चैनलों पर वैदिक विद्वानों के प्रवचन योग आयुर्वेद सन्ध्या हवन आदि का प्रचार उन्हीं के देन हैं l वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार व अधर्म अन्धविश्वास पांखंड का नाश करने के लिए साम दाम दंड भेद सब उचित है l

एक व्यक्ति डुप्लीकेट रामदेव बन कर उन्हें बदनाम करने का प्रयत्न करता रहता है तो कुछ अज्ञानतावश उनका विरोध करते रहते हैं जो सर्वथा अनुचित है l इसमें तनिक भी सन्देह नहीं कि स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी ऋषि दयानंद व वेदों के अनन्य भक्त हैं ,आर्यसमाज द्वारा संचालित गुरूकुलों और गौशालाओं को वे करोडों रुपयों का दान कर चुके हैं lउनका योगदान इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगाl




from Tumblr http://ift.tt/1atIjCV

via IFTTT

No comments:

Post a Comment