Saturday, April 4, 2015

क्या आप जानते है की ग्राहक ज्योतिषियों के विरुद्ध निम्न कानूनी कार्रवाही कर चालाक ज्योतिषियों द्वारा...

क्या आप जानते है की ग्राहक ज्योतिषियों के विरुद्ध निम्न कानूनी कार्रवाही कर चालाक ज्योतिषियों द्वारा की जाने वाली ठगी से अपने को बचा सकते है -


१ - ज्योतिषियों द्वारा की बताई गयी भविष्यवाणी गलत निकलने पर अथवा किसी घटना को रोकने / होने के लिए उनके द्वारा सुझाये गए उपाय, टोटके (रत्न, वास्तु) आदि का अनुकूल परिणाम नहीं निकलने पर, Indian Consumer Act के अंतर्गत उनके विरुद्ध दावा किया जा कर हर्जाना वसूल किया जा सकता है -

२ - ज्योतिषियों द्वारा किसी भी तरह की डरावनी अफवाह फैलाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1)(b) के अंतर्गत उनके विरुद्ध 3 वर्ष तक की जेल के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है -

३ - ज्योतिषियों द्वारा किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के अंतर्गत उनके विरुद्ध 7 वर्ष तक की जेल के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है


उपरोक्तानुसार कार्रवाही करने के लिए आपको निम्न कार्रवाही भी करना पड़ेगी-


१ - भविष्य वाणी, उपाय आदि ज्योतिषी के छपे हुए नाम वाले कागज़ पर लिखित में लें -

२ - इसी कागज़ पर आप के नाम सहित कुंडली बनी होत था प्रत्येक भविष्यवाणी/उपाय के लिए निश्चित समय/माह भी बताया गया हो -

३ - सुनिश्चित कर ले की ज्योतिषी बाद में गलत जन्म समय आदि की आड़ में बचने की कोशिस नहीं करे इसलिए ज्योतिषी से यह भी लिखवा लें की उसने अपने तरीके से यह सुनिश्चित कर लिया है की जन्म समय आदि सही हैं -

४ - किये गए भुगतान की रसीद ले जिसमे आप का नाम, पता, दिनांक, राशि, ज्योतिषी का नाम आदि हो -

५ - भूतकाल की सही बताई गयी घटनाओ से प्रभावित नहीं हो

6 - गोल-मोल और चरित्र पर सामान्य भविष्यवाणी के बजाय किसी बिन्दु पर निश्चित भविष्यवाणी करवाये -

७ - अपने मोबाइल पर उनके विज्ञापन के बोर्ड, कमरा, परिचय पत्र, अन्य विज्ञापन जिसमे उसने अपनी सफलता के दावे किये हो, उनके फोटो खींच ले -

८ - अपने मोबाइल पर की गयी चर्चा भी रिकॉर्ड कर सकते है -

९ - यह भी सुनिश्चित कर ले की कही भी ज्योतिषी ने अपने दावे छोड़ने की कोई टिप-hint नहीं दे रखी हो और उपरोक्त बिंदुओं पर रिकॉर्ड रखने से मना नहीं करे - और यदि वह ऐसा करता है तो समझ ले की आपको ठगा जा रहा है -

१० - ज्योतिषी के पास अपने मित्र के साथ जाए जो आपकी तरफ से गवाही दे सके -

११ - आवश्यक क़ानूनी साक्ष्य और कार्रवाही के लिए अपने वकील के संपर्क में रहे - ध्यान दे की आपकी थोड़ी सी सावधानी न सिर्फ आपके हजारों - लाखों रुपये बचा सकता है वरन आपका जीवन भी बचा सकता है.




from Tumblr http://ift.tt/1J8Vswy

via IFTTT

No comments:

Post a Comment