आओ दशहरा के इस पावन पर्व पर हम रावण के जीवन से कुछ शिक्षा प्राप्त करे
1 अपने सारथी दरबार खानदान और भाई से कभी दुश्मनी नहीं करनी चाहिए क्यों कि वो कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
2- खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए । भले हरबार जीत आपकी हो।
3- हमेशा उन पर भरोसा कीजिए जो आपकी आलोचना करते हैं ।
4- अपने दुश्मन को कभी छोटा मत समझीए।
5- ये गुनाह कभी मत पालिए की आप किस्मत को हरा सकते हैं । कर्म फल तो भोगना ही होगा ।
6- व्यक्ति को बिना टाल मटोल किए दूसरों का भलाई करनी चाहिए ।
7- जो जितना चाहता है उसे लालच से दूर रहना चाहिए वर्ना जीत मुमकिन नहीं है।
8- ईश्वर से प्रेम करो या नफरत जो भी करो पूरी मजबूती के साथ ।
9- अपने करीबियों की सलाह को नजरअंदाज न करें ।
10- लिडर बनिए ना तो डिक्टेटर ।
from Tumblr http://ift.tt/1W9frFK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment