Wednesday, October 21, 2015

किसी भी राष्ट्र की प्रगति उनके पर्वत नदी सड़क एयरपोर्ट आदि के द्वारा नही की जा सकती है ।अपितु जिस...

किसी भी राष्ट्र की प्रगति उनके पर्वत नदी सड़क एयरपोर्ट आदि के द्वारा नही की जा सकती है ।अपितु जिस राष्ट्र मे प्रत्येक व्यक्ति को समान शिक्षा (आज की तारीख मे असंभव) समान अवसर (अन्न वस्त्र) आरोग्य एवं सुरक्षा होती है।जिस राष्ट्र मे इन सभी का लाभ प्रत्येक को मिलता है वही राष्ट्र प्रगति मे है यह मान सकते है।
परंतु हमारे भारत मे उल्टा है।यहा गरीब और गरीब बन रहा है ओर अमीर ओर अमीर हो रहा है।हमारे देश मे अमीरो के यहा के कुत्ते पर जितना खर्च होता है जिस तरफ से वह रह रहे है उसे देख कर भारत का गरीब आश्चर्य कर सकता है यहां स्थिति कमावेश सभी भारतीयो को मालूम है परन्तु वो लोग जो इस व्यवस्था मे खुस है वही हिन्दू मुस्लिम करते है ये हि भारत के सबसे बडे गद्दार है जो झगड़े लगाते है ओर देश मे केवल मुसलमान को मुद्दा बनाकर रखना चहाते है ।


from Tumblr http://ift.tt/1QThDud
via IFTTT

No comments:

Post a Comment