भारतीय शिक्षा में पढ़ाए जाने वाले झूठ
∆ आर्य कोई बाहर से आई जाति थी जबकि आर्य एक पदवी है |
∆ ताजमहल शाहजहां ने बनवाया जबकि यह उससे ३०० साल पहले का एक शिव मन्दिर था | जिसकी पुष्टी B.B.C. ने भी की |
∆ कुतुबमीनार कुतुबद्दीन ने बनवाई जबकि यह एक हिन्दु राजा ने बनवाया था जिसका असली नाम ‘विष्णु स्तम्भ’ है |
∆ हवाई जहाज राईट बन्धुओ ने बनवाया जबकि उनसे ७ साल पहले मुम्बई के 'शिवकर बापू तलपदे’ ने पहला वायुयान बनाकर दिखाया था |
∆ टेलीफोन का अविष्कार ग्राहम बेल ने किया जबकि यह भारतीय महान वैज्ञानिक 'जगदीश चन्द्र बसु’ ने किया था |
∆ धरती के गति और ग्रह होने का गैलीलियों ने लगाया जबकि उससे सैकड़ों वर्ष पहले 'महर्षि भास्कराचार्य’ पुस्तक में लिख गये थे |
∆ महाभारत, रामायण आदि को केवल महाकाव्य बताया जाता है जबकि भारत सहित अनेक देशो में इनके सच होने के हजारों प्रमाण है |
∆ बिजली का अविष्कारक बैंजामिन को कहा जाता है जबकि 'महर्षि अगस्तय’ ने सैकड़ो वर्ष पहले 'अगस्त संहिता’ में इसके सूत्र लिख दिये थे |
अत: आर्यसमाज के चौथे नियमानुसार हम सभी को सत्य के ग्रहण करने और असत्य के छोड़ने में उद्यत रहना चाहिए |
ओ३म्…!
आर्यसमाज अमर रहे ||
ओ३म् का झण्डा ऊचा रहे ||
आर्य नरेंद्र कौशिक
नरवाना
from Tumblr http://ift.tt/1KtnG3m
via IFTTT
No comments:
Post a Comment