Saturday, June 20, 2015

ओउम् तीन अक्षरों से बना है। अ उ म् । ईश्वर का वाचक है। ॐ सनातनियो ने गढ़ लिया और ओउम् तो वास्तविक...

ओउम् तीन अक्षरों से बना है।
अ उ म् । ईश्वर का वाचक है।
ॐ सनातनियो ने गढ़ लिया और ओउम् तो वास्तविक वेदों का है जो ईश्वर वाचक है, ओउम् का शाब्दिक अर्थ तीन अक्षरों में है, ॐ symbol है और ओउम् पूर्ण ईश्वर का नाम।ओउम्-अकार, उकार, मकार-तीन शब्दों से बना है-अव धातु से बना, जिसका मतलब रक्षा करना है, अवती रक्षति सकलं ब्रहमंडम इति ओउम्।पहला प्रतीक/निशान/सिम्बल है दूसरे का । दूसरा प्लुत उच्चारित है, जो एकदम सही है । लेकिन हिन्दी आदि पढने वाले तो मात्र ह्रस्व व दीर्घ ही जानते हैं, प्लुत उच्चारण का प्रतीक देवनागरी वर्णों में तीन का अंक ही ह्रस्व या दीर्घ स्वरों के साथ प्लुत का द्योतक है ।।
———
अकार=विराट,अग्नि,विश्व। उकार=हिरण्यगर्भ, वायु और तेजस। मकार=ईश्वर, आदित्य और प्राज्ञः।


from Tumblr http://ift.tt/1H5Em5I
via IFTTT

No comments:

Post a Comment