Friday, March 27, 2015

रघुपति राघव राजा राम’ भजन की असली धुन । 'रघुपति राघव राजा राम' इस प्रसिद्ध भजन का नाम...

रघुपति राघव राजा राम’ भजन की असली धुन ।


'रघुपति राघव राजा राम' इस प्रसिद्ध भजन का नाम है..”राम धुन” .

जो कि बेहद लोकप्रिय भजन था.. धूर्त गाँधी ने बड़ी चालाकी से इस में परिवर्तन करते हुए अल्लाह शब्द जोड़ दिया..


आप भी नीचे देख लीजिए..

असली भजन और गाँधी द्वारा बेहद चालाकी से किया गया परिवर्तन..


गाँधी का भजन


रघुपति राघव राजाराम,

पतित पावन सीताराम

सीताराम सीताराम,

भज प्यारे तू सीताराम

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,

सब को सन्मति दे भगवान


** असली राम धुन भजन **


रघुपति राघव राजाराम

पतित पावन सीताराम

सुंदर विग्रह मेघश्याम

गंगा तुलसी शालग्राम

भद्रगिरीश्वर सीताराम

भगत-जनप्रिय सीताराम

जानकीरमणा सीताराम

जयजय राघव सीताराम


अब सवाल ये उठता है, की, गाँधी को ये अधिकार किसने दिया की,..

हमारे श्री राम को सुमिरन करने के भजन में ही अल्लाह को घुसा दे..


अल्लाह का हमसे क्या संबंध?


क्या अब हिंदू अपने ईष्ट देव का ध्यान भी अपनी मर्ज़ी से नही ले सकता..?


क्या ज़रूरत थी अल्लाह को हमारे भजन के बीच में घुसाने की???


कितना कलंकित कार्य है ये ।


और जिस भी व्यक्ति को हमारी बात से कष्ट हुआ हो..

वो इसी भजन को अल्लाह शब्द वाला संस्करण ज़रा किसी मस्जिद मे चलवा कर दिखा दे.. फिर हमसे कोई गीला शिकवा करे ।


मज़ाक बना के रख दिया है..मेरे धर्म का इन कलयुग के राक्षस रूपी पाप आत्माओं ने।


अब और नही सहा जाएगा, क्या आप सह पाएँगे?

🚩वन्देमातरम शाखा परिवार🚩




from Tumblr http://ift.tt/1HUP9LM

via IFTTT

No comments:

Post a Comment