Friday, March 27, 2015

पितामह भीष्म के जीवन का एक ही पाप था कि उन्होंने समय पर क्रोध नहीं किया और जटायु के जीवन का एक ही...

पितामह भीष्म के जीवन का एक ही पाप था कि उन्होंने समय पर क्रोध नहीं किया और जटायु के जीवन का एक ही पुण्य था उसने समय पर क्रोध किया परिणाम स्वरुप एक को बाणों की शैय्या मिली और एक को मर्यादा पुरुषोत्तम की गोद..

अतः क्रोध तब पुन्य बन जाता है जब वह धर्म एवं मर्यादा की रक्षा के लिए किया जाये और वही क्रोध तब पाप बन जाता है जब वह धर्म व मर्यादा को चोट पहुँचाता हो।

शांति तो जीवन का आभूषण है मगर अनीति और असत्य के खिलाफ जब आप क्रोधाग्नि में दग्ध होते हो तो आपके द्वारा गीता के आदेश का पालन हो जाता है।


मगर इसके विपरीत किया गया क्रोध आपको पशुता की संज्ञा भी दिला सकता है धर्म के लिए क्रोध हो सकता है क्रोध के लिए धर्म नहीं..!




from Tumblr http://ift.tt/1NjrHLK

via IFTTT

No comments:

Post a Comment