Tuesday, June 30, 2015

जैसे धनवान शब्द का अर्थ है, धनवाला। बलवान शब्द का अर्थ है, बलवाला. इसी प्रकार से भगवान शब्द का अर्थ...

जैसे धनवान शब्द का अर्थ है, धनवाला। बलवान शब्द का अर्थ है, बलवाला. इसी प्रकार से भगवान शब्द का अर्थ है भगवाला. एक शब्द कोष में भग शब्द के ६ अर्थ लिखे हुए हैं. १- ऐश्वर्य, २- तेज, ३- यश, ४- श्रीः=शोभा, ५- ज्ञान और ६- वैराग्य. जिस व्यक्ति के पास ये ६ चीज़ें हों, वह भगवान कहलायेगा. यदि ये ६ चीज़ें श्री राम जी के पास हैं, यही ६ चीज़ें श्री कृष्ण जी के पास हैं, तो उन्हें भगवान कह सकते हैं. परन्तु इतना होने पर भी उन्हें हम परमात्मा नहीं मानेंगे. क्योंकि परमात्मा तो एक ही है. जो सर्वव्यापक, सर्वशक्तिमान, सृष्टिकर्ता है. उसके पास भी ये ६ चीज़ें हैं, इसलिये उसे भी भगवान कह सकते हैं. इस प्रकार से भगवान शब्द दोनों=(जीव और ईश्वर) के लिये प्रयुक्त हो सकता है. जबकि परमात्मा शब्द केवल एक के लिये ही प्रयुक्त हो सकता है


from Tumblr http://ift.tt/1IrqoKA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment