Friday, December 25, 2015

।प्रकाशवेग एवं भारतीय वैज्ञानिक। गेलीलिए ने वर्ष 1638 से प्रकाश का वेग मापने का निष्फल प्रयास किया...

।प्रकाशवेग एवं भारतीय वैज्ञानिक।

गेलीलिए ने वर्ष 1638 से प्रकाश का वेग मापने का निष्फल प्रयास किया । तत्पश्चात 300 वर्ष यह संशोधन चला आ रहा विभिन्न विज्ञानिओ ने वेगाङ्क प्रस्तुत किया वह आज सर्वमान्य अंक है – 2.99.972 की,मी, / प्रति सेकंड ।

इसप्रकार आज के वैज्ञानिकों को प्रकाशवेग मापने मे 300 वर्ष लगे ।

दूसरी ओर प्राचीन भारत मे ‘प्रकाशवेग ‘ हजारो वर्ष पूर्व हम प्राप्त कर चुके थे , चार /पाँच हजार वर्ष पूर्व हमारे प्राचीन ऋग्वेद मे उल्लेख है । हमने हमारे प्राचीन ग्रंथो का अध्ययन न किया ।

योजनानाम् सहस्रे द्वे द्वे शने च योजने ।
एकेन निमिषार्थेंन क्रममाण नमोस्तु ते ॥

अर्थात ——-अर्ध निमिष मे 2202 योजन के अंतर के प्रवास करने वाले हे प्रकाश तुमको नमस्कार।

प्राचीन भारत मे योजन एवं निमिष अनुक्रमानुसार अंतर तथा वेग मापने का एकम था ।

वर्तमान पद्धति अनुसार एक निमिष = 0.213 सेकंड हुआ एवं एक योजन = 14.48 की,मी,

इस गणना ऋग्वेद के श्लोक को लागू करे तो प्रकाश 0.106 सेकंड मे 31,884 किमी अतः एक सेकंड मे 3,00,801 किमी का वेग प्रति सेकंड हो जाता है ।

कोई भी साधन एवं उपकरण विहीन भारत के तत्कालीन विद्वानो ने प्रकाशवेग का मापन किस प्रकार किया होगा ?

हमारी बौद्धिक सम्पदा एवं समृद्धि कितनी विशाल थी ? किन्तु हम पश्चिम के प्रवाह मे डूबते रहे तथा हमारे ही ग्रंथो का अवमूल्यन करते रहे ।


from Tumblr http://ift.tt/1QMC6EJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment