Tuesday, April 5, 2016

8 अप्रैल 2016 को अधिकतर लोग नव सम्वत्सर 2073…बता रहे हैं लेकिन इससे पुरानी तिथि कोई नहीं बता...

8 अप्रैल 2016 को अधिकतर लोग नव सम्वत्सर 2073…बता रहे हैं
लेकिन इससे पुरानी तिथि कोई नहीं बता रहा
क्या 2073 वर्ष पहले कुछ नहीं था ???
.
अरे भाई !!!! पूरी संख्या लिखने में हाथ दर्द करता है क्या ?
.
पूरी संख्या लिखें
सृष्टि संवत : 1,97,29,49,118 वर्ष
कलि संवत : 5118
वैक्रमाब्द :2073
शकाब्द :1938
.
1,97,29,49,117 वर्ष पुरानी संस्कृति है हमारी
यह सृष्टि संवत है
2073 वर्ष पहले तो हिन्दू-धरम भी नहीं था
केवल और केवल वैदिक सत्य सनातन धर्म ही इस सम्पूर्ण धरती पर था
इसलिए 8 अप्रैल 2016 हिन्दू वर्ष बता कर इस दिवस का अपमान/अवमूल्यन न करें
और गर्व से कहें 1,97,29,49,117 वर्ष पुराने वैदिक धर्म की जय
.
जहाँ तक भगवा ध्वज की बात है तो अपने भवन, घर/मकान, दूकान पर अवश्य लगायें
ये भगवा अग्नि का प्रतीक है क्यों की हमारे पूर्वज अग्नि के उपासक थे, अग्नि ही अग्रणी है |


from Tumblr http://ift.tt/1oy1EZC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment