Tuesday, April 5, 2016

शिवलिंग की पूजा को महिमामंडित करने के लिये जो किस्से कहानियां पुराणों में लिखी हैं वे कोरी कल्पनाऐं...

शिवलिंग की पूजा को महिमामंडित करने के लिये जो किस्से कहानियां पुराणों में लिखी हैं वे कोरी कल्पनाऐं हैं | समाज को मूर्तिपूजा ,पाषाण पूजा, प्रतीक पूजा आदि के गर्त में धकेलने वाली हैं | जो मूर्तियां अपनी रक्षा नहीं कर सकती वे अपने भक्तों की क्या रक्षा करेंगी ! आठ सौ साल की गुलामी के दौरान लाखों मूर्तियां मुगलों ने तोडी परन्तु कोई देवी देवता न अपनी रक्षा कर पाया और न अपने भक्तों का | आज भी जनता की गाढी कमाई का करोडों अरबों रुपया मूर्तियों की रक्षा करने में सरकार खर्च करती है …. अन्धभक्तों से वोट जो लेने हैं ! परमात्मा की पूजा का एकमात्र उपाय है..प्रतिदिन यज्ञ करना,योग करना और वेदों में वर्णित उसकी किसी आज्ञा का उलंघन न करना |


from Tumblr http://ift.tt/1qrxyZn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment