Monday, August 27, 2018

नमस्ते जीकोई भी पदार्थ को लक्षित करके जब उनके लक्षणों को जानना हो तब सर्वदा स्मरण हो, कि उस लक्षण...

नमस्ते जी

कोई भी पदार्थ को लक्षित करके जब उनके लक्षणों को जानना हो तब सर्वदा स्मरण हो, कि उस लक्षण में अव्याप्ति, अतिव्याप्ति और असम्भव दोष तो नही है न ?

अव्याप्ति = जिस किसी पदार्थ में लक्षण किया हो और उसी जाति में अन्य व्याप्त न हो।

जैसे सुवर्ण वर्ण की हो उसे गौ कहते है। तो काली और सफेद गौ में अव्याप्ति होगी।

अतिव्याप्ति= जिस पदार्थ का लक्षण दिया वह अन्य जाति में न हो।

जैसे जिसके श्रृङ्ग हो उसको गौ कहते है।

श्रृङ्ग तो भैस बकरी के भी होते है।

असम्भव= जिस लक्षण का कोई अस्तित्व ही न हो।

जैसे जिसका एक खुर हो अर्थात बीच से फटा हुआ न हो उसको गौ कहते है।


from Tumblr https://ift.tt/2MVT5Z8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment