।।ओ३म्।।
🚩वास्तविक मकर संक्रांति🚩
प्रस्तुति-मुकेशार्यः कानड़
मित्रो इससे पूर्व की में आपको वास्तविक मकर संक्रांति की जानकारी दूँ
आप सबको मकर संक्रांति की शुभकामना देना चाहता हूँ।
“"आप सबको मकर संक्रांति की शुभकामना”“
मित्रो
हमारे ऋषि मुनि ज्योतिष वैज्ञानिक थे । हमारे देश में जो भी त्यौहार मनाया जाता है वह पूर्ण रूप से प्रकृति के आधार पर मनाया जाता है
उनमे मकर संक्रांति भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।
क्या आप जानते है वास्तव में मकर संक्रांति क्या और कब होती है। यदि नही तो आज जान लीजिए।
हम सब जानते है की पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है।
समझने के लिये कुछ देर के लिये यह मान लेते है पृथ्वी के चारो ओर सूर्य घूम रहा है यह घूमता हुआ सूर्य जिस काल्पनिक वृत्त को बना रहा है उसका नाम शास्त्रो में क्रान्ति वृत्त है।
पृथ्वी के दोनों ध्रुवो के समांतर भूमि कइ ऊपरी भाग को दो भागो में विभक्त करने वाली रेखा को भूमध्य रेखा कहते है।
अब कल्पना के द्वारा भूमध्य रेखा का इस प्रकार विस्तार कीजिए की यह क्रान्तिवृत्त से स्पर्श करें । ये दोनों वृत्त दो स्थानों पर स्पर्श करेंगे। इन स्थानों को सम्पात कहते है ।
हमारे ऋषियो ने ब्रह्माण्ड के सम्यक अध्ययन के लिए ब्रह्माण्ड को 12 राशियों यानि 12 हिस्सों में बांटा हुआ है । इन हिस्सों में आने वाले नक्षत्रो को बिंदु मिलाओ खेल की तरह से मिलाने पर विभिन्न आकृतिया प्राप्त होती है उन के आधार पर उस राशि का नाम होता है ।
क्रांतिवृत्त पर चलता हुआ सूर्य सभी राशियों का संक्रमण करता हुआ जब मकर राशि में प्रवेश करता है तो उसे मकर संक्रांति कहते है ।
और यह संक्रांति ठीक 22 दिसम्बर (यानि कल) होगी ।
किन्तु ज्योतिष का सत्य ज्ञान नही होने के कारण हम सब इसे 14 जनवरी को मनाते है जो की अप्राकृतिक है। फलित ज्योतिष के कारण ही यह अज्ञान फेला है ।
हम सब को मिलकर इस अज्ञान को हटाकर सत्य का प्रचार करना चाहिए।
कल सूर्य उत्तरायनमे प्रवेश करेगा इसलिये यह त्यौहार कल सबको मनाना चाहिए।
ईश्वर सबको सद्बुद्धि प्रदान करे ।
🚩सत्य सनातन वैदिक धर्म की जय🚩
from Tumblr http://ift.tt/1m5wVD8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment