Saturday, February 7, 2015

"आज का सुविचार (फरवरी ८ रविवार) संसार के समस्त जनों को तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है.. उत्तम,..."


आज का सुविचार (फरवरी ८ रविवार)


संसार के समस्त जनों को तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है.. उत्तम, मध्यम एवं अधम.. उत्तम वे हैं जो शांत प्रकृति, पवित्रता, विद्या एवं सुविचारों से सतत उन्नत होते रहते हैं.. मध्यम वे हैं जो ईर्ष्या, द्वेष, काम, अभिमान तथा मानस विक्षेपों के दुःख-सागर में सदा गोते लगाते रहते हैं.. जब कि अधम व्यक्ति क्रॊध, मलिनता, आलस्य, प्रमादादि द्वारा अपने अनमोल मानव जीवनावसर को बर्बाद करते रहते हैं..!! वैदिक संस्कृति इन्हें क्रमशः सात्विक, राजसिक एवं तामसिक की संज्ञा देती है..!! हम किस श्रेणी के व्यक्तित्व बनें ये शतप्रतिशत हमारे हाथ में है.. अपने चयन हक का आदर करें..!! सदा अपने लिए श्रेष्ठ विकल्प ही चुनें..!!!




from Tumblr http://ift.tt/1M0FvuZ

via IFTTT

No comments:

Post a Comment