Friday, March 6, 2015

क्या सूरज कोई इंसान है जो धरती पर आकर कर्ण जैसी औलाद पैदा कर सकता है क्या धर्म कोई इंसान है जो...

क्या सूरज कोई इंसान है जो धरती पर आकर कर्ण

जैसी औलाद पैदा कर सकता है

क्या धर्म कोई इंसान है जो युधिष्टर जैसी औलाद

को जन्म दे।

क्या कोई बन्दर पृथ्वी से 10 लाख गुना बड़े सूरज

को लड्डू की तरह खा सकता है ।

क्या घी के मटकों में 100 बच्चों को पैदा किया जा सकता है

जैसे महाभारत में कौरव पैदा हुए ।

क्या किसी जानवर का सर किसी कटे सर के

मनुष्य के लगाकर उसे जीवित किया जा सकता है । जैसे

गणेश को किया ।

क्या कोई राक्षस धरती को समुन्दर में डुबो सकता है ।

अगर समुन्दर में डूबोया था तो कहाँ है वो समुन्दर

जैसा की विष्णु के वराह के अवतार के बारे में

बताया गया था ।

ऐसे हजारों सवाल हैं जिनको ये गपेडि भगवान् से जोड़ते हैं ।

मैं पूछता हूँ अब कहाँ गए ये सूरज चाँद शनि अब

क्यों नहीं आते धरती पर । हम क्यों तर्क

नहीं करते । आखिर क्या कारण है जो हम सवाल

नहीं करते ।

आज विज्ञान का युग है । दुनिया चाँद पर पहुँच गयी ।

पश्चिमी देश दुसरे रहने लायक गृह ढूढ़ रहे है ।

लेकिन हम क्या कर रहे हैं सिर्फ अन्धविश्वास और

झूठी आस्था में अपना जीवन बर्बाद कर रहे

हैं । अगर हम न सुधरे तो एक दिन सिर्फ दुखी होने

के आलावा कुछ नहीं बचेगा

आज के समय में ऐसी बातें

वो ही करेगा जिसकी दुकाने चल

ही इन्ही बातों से रही ह




from Tumblr http://ift.tt/1DTXBHY

via IFTTT

No comments:

Post a Comment