Wednesday, July 1, 2015

चरण-स्पर्श से प्राप्तियां 👤👤👤👤👤👤 बड़ों के चरण छूने से हमें अनेक फायदे होते हैं 👤 चरण-स्पर्श करते...

चरण-स्पर्श से प्राप्तियां
👤👤👤👤👤👤
बड़ों के चरण छूने से हमें अनेक फायदे होते हैं
👤 चरण-स्पर्श करते समय मन में अहंकार का भाव नहीं रहता ।
👤हमारे मन में विनम्रता का भाव जाग्रत होता है ।
👤बड़ों के आशीर्वाद के माध्यम से हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है ।
👤दोनों हाथों से पैर छूने से हमारा योग-प्राणायाम् भी होता है जिससे शरीर स्वस्थ्य रहता है ।
👤सामने वाला कितना भी कठोर हो आशीर्वाद के स्वर निकल ही आते हैं ।
👤लगातार चरण-स्पर्श से जहां हमारे अन्दर का अहंकार मिट जाता है वहीं सामने वाला कितना भी बड़ा विरोधी हो, विरोध करना बन्द कर देता है ।
👤चरण-स्पर्श से हमारी संस्कृति जीवित रहती है और हमारा समाज में सम्मान बढ़ता है


from Tumblr http://ift.tt/1Iuui5A
via IFTTT

No comments:

Post a Comment