Monday, August 22, 2016

नमस्ते मित्रो, आज आर्य समाज को गुरूदत्त विद्यार्थी जैसे आर्य समाज के दीवानों की आवश्यकता है...

नमस्ते मित्रो,
आज आर्य समाज को गुरूदत्त विद्यार्थी जैसे आर्य समाज के दीवानों की आवश्यकता है जिन्होनें अपना जीवन महर्षि दयानंद सरस्वती के सपनों को साकार करने के लिए बलिदान कर दिया ।आज देश का वातावरण हमारे देश के नेताओं ने जितना विषैला कर दिया है मुझे आर्य समाज के सिवाय कोई ऐसी संस्था नजर नहीं आती जो इसका शुद्धिकरण कर सके ।परंतु इसके लिए आर्य समाज को युवा शक्ति की आवश्यकता है अपना स्वंय का एक राजनीतिक संगठन खडा करने की आवश्यकता है क्योंकि आज देश में कोई भी परिवर्तन लाने के लिए राजनीतिक शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है हम आर्यों की यह बहुत बडी कमजोरी रही कि हमने आज तक अपना कोई राजनीतिक संगठन खडा नहीं किया और आज दुर्दशा यह है कि हमारे ज्यादातर आर्य नेता दूसरे राजनीतिक दलों के पिछलग्गू बन रहे है यदि हम युवा शक्ति को आर्य समाज के साथ जोडकर देश में अभूतपूर्व परिवर्तन करना चाहते है तो आर्य समाज को अपना एक राजनीतिक संगठन खडा करना ही होगा क्योंकि हम युवाओं को सिर्फ यज्ञ हवनों तक सीमित कर नहीं रख सकते । यज्ञ हवनों का कार्य आर्य समाज मुख्य संगठन देखे और राजनितीक संगठन की कमान आर्य समाज के युवाओं के हाथों में हो , जिस प्रकार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कर रहा है हमें उनसे सीखने की आवश्यकता है कि किस प्रकार 1925 में बने एक संगठन ने आज देश की सत्ता पर कब्जा किया हुआ है हम आर्यों को आज अपने सामर्थय से यह कार्य करना है क्योंकि आर्य समाज की केन्द्रिय प्रतिनिधि सभा और सार्वदेसिक सभा में बैठे हमारे आर्य नेताओं को आर्य समाज के आम कार्यकर्ताओं के विचार कभी सुने ही नहीं है मुझे ऐसे आर्य समाज के दीवानों की आवश्यकता है जो सप्ताह में कम से कम 3 दिन इस के लिए दे सकें अपने क्षेत्र में इस कार्य योजना को क्रयान्वित करने के लिए । सम्पर्क करें - हरेन्द्र आर्य,पलवल ( हरियाणा)121102
दूरभाष : 07027077886,
09911497886


from Tumblr http://ift.tt/2bbj2NF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment