Saturday, September 10, 2016

कोठरी मन की सदा रख साफ़ बन्दे , कौन जाने कब स्वयं प्रभु आन बैठे , तुम बुलाते हो यदि उन्हें भावना से...

कोठरी मन की सदा रख साफ़ बन्दे ,
कौन जाने कब स्वयं प्रभु आन बैठे ,

तुम बुलाते हो यदि उन्हें भावना से ,
कौन जाने कब निमंत्रण मान बैठे ,

दर्द यदि कभी उभरे मन में तुम्हारे ,
खर्च मत करना बिना सोचे विचारे ,

दर्द से रिश्ता सदा प्रभु का रहा है ,
नाम करुणा सिंधु ही उसका रहा है ,

एक भी आँसू ना कर बर्बाद बन्दे ,
कौन जाने कब समुन्दर मांग बैठे ।


from Tumblr http://ift.tt/2c9Z5gz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment