Sunday, September 11, 2016

*औरत* वो “औरत” दौड़ कर रसोई तक, दूध बिखरने से पहले बचा लेती है। समेटने के कामयाब मामूली...

*औरत*

वो “औरत” दौड़ कर रसोई तक,
दूध बिखरने से पहले बचा लेती है।

समेटने के कामयाब मामूली लम्हो में,
बिखरे “ख्वाबों” का गम भुला देती है।

वक़्त रहते रोटी जलने से बचा लेती,
कितनी “हसरतों” की राख उड़ा देती है।

एक कप टूटने से पहले सम्हालती,
टूटे “हौसलो” को मर्ज़ी से गिरा देती है।

कपड़ो के दाग छुड़ा लेती सलीके से,
ताज़ा जख्मों के हरे दाग भुला देती है।

कैद करती “अरमान” भूलने की खातिर,
रसोई के एयर टाइट डब्बों में सजा लेती है।

कमजोर लम्हों के अफ़सोस की स्याही,
दिल की दिवार से बेबस मिटा लेती है।

मेज़ कुर्सियों से “गर्द” साफ़ करती,
कुछ ख्वाबों पर “धूल” चढ़ा लेती है।

सबके सांचे में ढालते अपनी जिंदगी,
“हुनर” बर्तन धोते सिंक में बहा देती है।

कपड़ो की तह में लपेट खामोशी से,
अलमारी में कई “शौक” दबा देती है।

कुछ अज़ीज़ चेहरों की आसानी की खातिर,
अपने मकसद आले में रख भुला देती है।

घर भर को उन्मुक्त गगन में उड़ता देखने को,
अपने सपनों के पंख कतर लेती है।

हाँ !
हर घर में एक *औरत* है,
जो बिखरने से पहले सम्हाल लेती है।

सभी औरतों को समर्पित 🙏 वन्दन


from Tumblr http://ift.tt/2cd18kd
via IFTTT

No comments:

Post a Comment