Tuesday, September 22, 2015

* किस महामानव के चित्र को फ्राँस वालो ने अपने हिन्दी भवन मे लगाकर उन्हे विश्वामित्र के नाम...

* किस महामानव के चित्र को फ्राँस वालो ने अपने हिन्दी भवन मे लगाकर उन्हे विश्वामित्र के नाम से सुशोभित किया ? * 19वी शताब्दी के किस महामानव ने अँग्रेज़ी पढ़े बिना विदेश गये बिना अनेको विदेशियो को वैदिक भक्त बना दिया ? * किस महामानव ने सर्वप्रथम विशुद्ध प्रजातांत्रिक प्रणाली क उद्घाटन किया और स्त्रियो को भी वोट डालने का अधिकार दिया ? * आज़ादी से पूर्व भारत का प्रथम संविधान लिखने वाले क्रान्तिकारी सरदार अजित सिंह किस महामानव के अनुयायी थे ? * वीर सावरकर मदन लाल घीगडा हरदयाल तथा विदेश मे सर्वप्रथम भारतीय ध्वज फहराने वाली वीराँगना श्रीमती कामा को देशभक्ति की प्रेरणा स्त्रोत श्री श्याम जी कृष्ण वर्मा किस महामानव को अपना गुरु मानते थे ? * 1950 मे सरदार पटेल ने किस महामानव के लिए कहा था कि संविधान मे छुआछूत को एक अपराध तथा हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा का स्थान उसी महामानव के प्रभाव से मिला । इतना ही नहीँ अपितु हमारे देश मे लडकियो के लिए 18 वर्ष का विवाह अवस्था गो रक्षा शराबबन्दी तथा अंधविश्वासो के निराकरण आदि की अनेको धाराए उसी महामानव की कृपा से ही संविधान मे दृष्टिगोचर हो रही है ? * किस महामानव के अनुयायियो ने प्रथम महिला विद्यालय खोला अनेको प्रहार सह कर ? * किस महामानव के अनुयायियो ने अन्तर्जातिय विवाह का विधेयक पारित करवाया ? * किस महामानव के सुयोग्य शिष्यो ने महात्मा गाँधी के पुत्र (जो मुस्लिम बन गया था ) को शुद्ध कर हिन्दु धर्म का अनुयायी बनाया ? * किस महामानव ने वर्णव्यवस्था को जन्म से न मानकर वेदानुसार गुण कर्म स्वभाव से माना ? * किस महामानव व उनके शिष्यो ने शंकराचार्य जी के बाद वैदिक धर्म पर सर्वाधिक प्राण न्यौछावर किये ? * किस महामानव के शिष्य ने जामा मस्जिद मे वेद उपदेश दीये ? * 1878 मे किस युगपुरुष ने संस्कारो के द्वारा मनुष्य को महान बनाने वाली पुस्तक के कारण अँग्रेज़ सरकार को अपना राजनियम वापस लेकर हिन्दुओ को अपने मुर्दे दबाने के बदले वैदिक रीति से जलाने की आज्ञा मिली । * किस महामानव के वेद भाष्य की योगी अरविन्द व मैक्समूलर ने मुक्त कंठ प्रशंसा की ? * किस महामानव के अनुयायी ने सर्वप्रथम विमान की रचना की ? * सन 1880 मे किस महामानव ने विश्व मे सर्वप्रथम गौ आदि क महत्व बताने के लिए गौ करुणानिधि पुस्तिका लिखी और रेवाडी मे एक विशाल गौ साला बनवायी ? * किस महामानव ने वैदिक अभिवादन नमस्ते का पुनः प्रचार किया ? * नये नये मत पंथ चलाकर खुद को अवतार बताकर लोगो को बहकाने वालो की दुकाने किस महामानव ने ठप्प कर दी ? * किस महामानव को सारे अवैदिक मत पंथ सम्प्रदाय सबसे पहले निशाना यह कह कर बनाते है कि बस इन्ही के अनुयायियो से निपटना कठिन है क्यो कि इनका आधार वेद है अतः इन्ही का सर्वप्रथम कुप्रचार करो ? * किस महामानव ने सर्वप्रथम शुद्धि का सुदर्शन चक्र चलाया ? * किस महापुरुष ने सर्वप्रथम मुस्लिम और ईसाईयो का मुहतोड खंडन निर्भीक रूप से किया ? * किस महामानव के अनुयायियो ने मुल्लो के द्वारा लिखी पुस्तक “ कृष्ण तेरी गीता जलानी पड़ेगी ” के उत्तर मे “ रंगीला रसूल ” लिख उनपर मानो परमाणु बम गिराया ? …………….. हमारा जीवन बीत जायेगा पर हम उन महामानव के उपकार लिख नहीँ पायेगे । वो महामानव वो शक्तिपुँज वो ईश्वर पुत्र हम सबके ऋषिवर देव दयानंद जी थे । ।। . वेदो का डंका आलम ने बजवा दिया ऋषि दयानंद ने । हर जगह ओम् का झंडा फिर फहरा दिया ऋषि दयानंद ने जय आर्य जय आर्यवर्त्त


from Tumblr http://ift.tt/1LtR92D
via IFTTT

No comments:

Post a Comment