Friday, November 6, 2015

दातों को साफ करने के घरेलू दंत मंजन त्रिफला चूर्ण १०० ग्राम सैधा नमक १० ग्राम दोनो को मिलाकर...

दातों को साफ करने के घरेलू दंत मंजन


त्रिफला चूर्ण १०० ग्राम
सैधा नमक १० ग्राम
दोनो को मिलाकर दातों पर अंगुली से साफ़ करीये

या

थोड़ा सा नमक उसमे एक बूंद
सिघाडे का तेल तथा थोड़ा-सा हल्दी मिलाकर
इससे दांतों को साफ करिये

या

सैधा नमक, हल्दी पाउडर तथा सरसो का तेल
तीनो को मिलाकर
दातों पर सफाई करें
अगुली से

इस मंजन को करने से क्या होगा
अगुली से दातों को साफ करने से आपके मसूड़ों की मालिश होगी
मसूड़े मजबूत होगे तो दात भी मजबूत होगे
तथा भविष्य में दातों की बीमारी नहीं होगी

तथा यदि आप ये बाजार के पेस्ट करेगें तो १०० % गांरटी है कि आप के दातों की बीमारियां होगी
और इन पेस्ट में होता क्या है जानवरों की हड्डी का पाउडर
जो शाकाहारी है

वो कहा शाकाहारी रह गये


अमर बलिदानी श्री राजीव दीक्षित जी के व्याख्यानों से
नेत्रपाल सिंह चौहान स्वदेशी


from Tumblr http://ift.tt/1MD7Iou
via IFTTT

No comments:

Post a Comment