Friday, November 6, 2015

ओउम् नमस्ते आर्य जी जिन आर्यों ने वैदिक विनय सेवा के लिए आपने नंबर मुझे दिए थे उन तक वैदिक विनय...

ओउम् नमस्ते आर्य जी
जिन आर्यों ने वैदिक विनय सेवा के लिए आपने नंबर मुझे दिए थे उन तक वैदिक विनय मन्त्र ना पहुचने में एक तकनीकी खामी आ रही थी जिससे वो सेवा आप तक नहीं पहुँच रही थी तो कृपया मेरा नंबर 9780808103 अपने मोबाइल में सुमित आर्य के नाम से सेव करें जब आप करेंगें उसके बाद आपके मोबाइल में वेद मन्त्र आने लगेंगे ब्रॉडकास्ट लिस्ट में आपको मेरा नंबर सेव करना अनिवार्य हैं तभी वो आगे मन्त्र भेज पाता हैं ये तकनीकी खामी हैं अभी एक आर्य जी ने बताया जी
कृपया ये नंबर सेव कर लेवें
धन्यवाद जी
आज का मन्त्र इस नंबर से भेज रहा हूँ आप मेरा दूसरा नंबर भी सेव कर ले इससे आपको ब्रॉडकास्ट से नियमत रोज आने शुरू हो जायेंगे और आप आगे भेज पायेंगे
और आर्य जुड़ना चाहे तो कृपया आपना नंबर दोनों नंबर पर किसी में भी भेज देवे
१९ कार्तिक 4 नवंबर 2015

😶 “ हृदय मन्दिर में देवों का ही राज्य ! ” 🌞

🔥🔥 ओ३म् अव यत्स्वे सधस्थे देवानां दुर्मतीरीक्षे। 🔥🔥
🍃🍂 राजत्रप द्विष: सेध मीढ्वो अप स्त्रिध: सेध ।। 🍂🍃

ऋ० ८ । ७९। ९

ऋषि:- कृत्नर्भार्गव: ।। देवता- सोम: ।। छन्द:- निचृदनुष्टुप् ।।

शब्दार्थ- सच्चे राजन्! सोम! तुम जब स्वे अपने इस सहस्थान में देवों की दुर्मतियों को, विपरीत भावों को देखे तो हे सिंचन करनेवाले! तुम द्वेषों को दूर कर दो और हिंसावृत्तियों को दूर कर दो।

विनय:- हे सच्चे राजन्! सोम!
यह हृदय तुम्हारा सधस्थ है, सहस्थान हे। तुम परमपदस्थ होते हुए भी इस हृदय में मेरे साथ में आ बैठे हो, अतः जब तुम कभी अपने इस सधस्थ में देवों की दुर्मतियाँ देखो, जब तुम यह देखो कि इस हृदय में देवों की सुमतियों की जगह दुर्मतियाँ प्रकट हो रही हैं, दिव्य वृत्तियों का विपरीत भाव हो रहा है तो तुम इस दुरवस्था को हटाने के लिए, हे मीढ्व:, हे अमृत के सिंचन करनेवाले! मेरे सब द्वेषों को दूर कर दो, मेरे सब हिंसनों को हटा दो, अपना प्रेमरस प्रवाहित करके मेरे द्वेषभावों को बाहर बहा दो।
हे सोम!
तुम्हारे अमृत-सिंचन के होते हुए ये द्वेष आदि कैसे रह सकते हैं? सचमुच ये द्वेष व हिंसा के भाव ही जिनके कारण मेरे हृदय से देवों का राज्य हट जाता है, देवों की सुमतियाँ उठ जाती है।


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
ओ३म् का झंडा 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
……………..ऊँचा रहे

🐚🐚🐚 वैदिक विनय से 🐚🐚🐚


from Tumblr http://ift.tt/1Q8tuHF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment